Uncategorizedउत्तराखंड
तपोवन रैणी हादसा अभी तक 62 शव बरामद,72 शव डीएनए मिलान को
गोपेश्वर । बीते 7 फरवरी को चमोली जिले की तपोवन रैणी में ग्लेशियर टूटने के बाद मची भारी तबाही में कई लोगों की जाने चली गई थी । हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई लोगों के लापता की आशंका के चलते अभी तक कुल 62 शव एवं 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 33 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किये गये हैं।जोशीमठ थाने पर अब तक कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। अभी तक 96 परिजनों एंव 73 शवों के DNA सैम्पल मिलान हेतु एफएसएल, देहरादून भेजे गये हैं।