कल बसंत पंचमी पर होगी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा

जोशीमठ । श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी की धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में की जाएगी। बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी राजपुरोहित,राजगुरु, बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदिरि, डिमरी पुजारियों व चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में टेहरी महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाएगी। इससे पूर्व जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से भगवान बद्री विशाल के तेल कलश गाडू बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा नरेंद्र नगर लाया जा रहा है। जोशीमठ से तेल कलश का प्रस्थान नरेंद्र नगर के लिए हो चुका है ।
बसंत पंचमी के अवसर पर तेल कलर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार पहुंच जाएगा। और कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही बाद में कपाट खुलने से पूर्व इसी तेल कलश में तिलों के तेल को पिरोकर कर बद्रीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा जहां इसी तेल कलश में भरे हुए तिलों का तेल यात्रा काल में भगवान बद्री विशाल की अभिषेक पूजा में प्रयुक्त किया जाएगा।