उत्तराखंड के भारत तिब्बत सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र मलारी सुमना में ग्लेशियर टूटने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर में सुमना इलाके में ग्लेसियर टूटा है इस सीमा क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन की पोस्ट व इसके आसपास आइटीबीपी की पोस्ट तैनात रहती है। मोबाइल व टेलीफोन नेटवर्क कटने के कारण सीमांत क्षेत्र में संपर्क नहीं हो पा रहा है। ग्लेशियर टूटने के कारण किस प्रकार का क्षेत्र में नुकसान हुआ होगा इसका अभी तक पता नहीं लग पा रहा है। संपर्क करने पर पता चला है कि बीआरओ के कमांडर व अन्य अधिकारी सीमावर्ती इलाके के लिए प्रस्थान कर चुके हैं
Related Articles
*श्री केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पंचमुखी डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान*
November 3, 2024
*शीतकाल के लिए गंगोत्री के कपाट बंद,कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली*
November 2, 2024
Check Also
Close