देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से मौसम साफ रहा है । लेकिन आज मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ में बादल विकसित होने की संभावना जताई गई है, लेकिन बारिश की संभावना कम ही है। वही लगातार बारिश के करण कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। खतरे को देखते हुए लोगों को आगाह भी किया जा रहा है। बारिश होने की स्थिति में लोगों को पहाड़ी मार्गों पर एहतियात के साथ सफर करने की सलाह दी गई है।