देहरादून: उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने वाला है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान बताया गया है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है, जबकि 16 दिसंबर को गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा 2500 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने के आसार हैं।