देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिन से शुष्क चल रहे मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार बन रहे हैं। खासकर पहाड़ी जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे प्रदेश में ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौसम करवट बदल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आंशिक से लेकर मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इससे हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने से पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है। फिलहाल देहरादून समेत राज्य के अन्य प्रमुख शहरों का तापमान सामान्य से कुछ अधिक बना हुआ है।