

देहरादून: पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, लेकिन मंगलवार से मौसम ने करवट बदल ली। केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, मसूरी में बारिश जारी है। अन्य मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेश बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून और मसूरी में सुबह के समय बादल छाये रहने और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है।