देहरादून
देहरादून में बीते कुछ दिनों में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है खुलेआम दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं.बीते दिन जहां देर शाम प्रेम नगर में एक हत्या हुई तो वहीं दूसरी देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले
देखिए वीडियो खूनी संघर्ष का
Watch video: Bloody clash between two groups in Dehradun at night where is the police Questions raised on law and order @AshokKumar_IPS pic.twitter.com/n8YIhFiQlC
— kuldeep rawat (@Rawat0Rawat) April 13, 2023
वहीं इस घटना के बाद पुलिस कप्तान के द्वारा थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को लाइन हाजिर किया गया उसके पश्चात हालात की गंभीरता को देखते हुए रात्रि अधिकारी और थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को निलंबित कर दिया गया है