मसूरी: कई घंटों से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में जारी बारिश से मसूरी के कैंपटी फॉल ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया। यहां जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया। जिस वहज से कैंपटी के हालात खतरनाक हो गए। विकराल रुप देख वहां व्यापारियों समेत पर्यटकों में हडकंप मच गया। पुलिस ने कैंपटी में लोगों की आवाजाही बंद कर दी और लोगों को वहां ना जाने की अपील की।
आपको बता दें कि शनिवार को देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर में जलभराव हो गया है। दून में रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं नदी किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं। देहरादून को शनिवार को राज्य के लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मसूरी के कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने यहां पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। वहां मौजूद पर्यटकों को वापस भेजा गया।