हल्द्वानी : शराब पीकर सेल्फी लेना दो युवकों को भारी पड़ गया। युवक सेल्फी लेते समय गहरी खाई में जा गिरे। मामला हैड़ाखान का है जहां शराब के नशे में धुत होकर दो युवक सेल्फी लेने के दौरान 150 फीट गहरी खाई में जा गिरे। सूचना पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। दोनों को बाहर निकाला गया।
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के अनुसार हल्द्वानी निवासी दीपक सिजवाली अपने कुछ दोस्तों के साथ हैड़ाखान क्षेत्र में घूमने गया था। वहां सभी दोस्तों ने शराब पी। सभी नशे में थे। इसके बाद सभी सेल्फी प्वाइंट चले गए। सेल्फी प्वॉइंट से दीपक गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर 150 मीटर खाई से निकाला। वहीं देर शाम दमुवाढुंगा निवासी तुषार टम्टा भी शराब के नशे में सेल्फी खींचने वहां पहुंच गया और खाई में गिर गया।
एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों युवक चोटिल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया दोनों को बचाने के लिए काठगोदाम पुलिस देर रात तक जुटी रही।