रूड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। फिलहाल, महिला की तलाश जारी है। अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक बेलड़ा गांव निवासी अमरीश शहर के एक एटीएम में सुरक्षाकर्मी है। उसकी पत्नी अनीता (32 वर्ष) पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। महिला का इलाज भी चल रहा था, लेकिन शुक्रवार रात को महिला अचानक घर से निकलने लगी। ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीण महिला को समझाते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं मानी।
रात को करीब 11 बजे वह रुड़की पहुंची। पीछे-पीछे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले ग्रामीणों को समझ पाते महिला एटूजेड वर्कशॉप के सामने से गंगनहर में कूद गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई। अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है।