उत्तराखंड: शिक्षिका को भेजता था अश्लील मैसेज, पुलिस ने दबोचा
टनकपुर: एक शख्स शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेज रहा था। शिक्षिका काफी दिनों तक मामले को हल्के में ले रही थी, लेकिन जब वो बार-बार मैसेज करने लगा, शिक्षिका ने पुलिस से शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार टनकपुर निवासी एक महिला शिक्षिका ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने की महिला हेल्पलाइन-112 नंबर पर शिकायत की थी। इस मामले में महिला ने टनकपुर कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए अज्ञात युवक पर कार्रवाई की मांग की थी। साइबर सेल टीम की जांच में अभियुक्त अमर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तुमरानीगोट को गिरफ्तार कर लिया।
देर रात टनकपुर क्षेत्र से युवक को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी युवक शातिर अपराधी है, जो फर्जी मोबाइल नंबर से उक्त महिला को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।