ChamoliDehradunHaldwaniHaridwarJoshimathNanitaalPauri garhwaliPithoragarhTehriUS NagerUttarkashiVikashnagerउत्तराखंडखबरेहेल्थहोम

उत्तराखंड में दिल, ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, के मरीजों के लिए अच्छी खबर

देहरादून

 

उत्तराखंड में दिल बीपी और शुगर की दवाएं 30 फ़ीसदी तक सस्ती

चीन से दवाओं के कच्चे माल का आयात सुचारू होने से ब्लड प्रेशर शुगर दिल, ओर थायराइड की दवाई 30 फ़ीसदी तक सस्ती हो गई हैं कंपनियों ने नई कीमत वाली दवाओं की सप्लाई मेडिकल स्टोरों तक पहुंचा दी है इसके बाद कई दुकानदार पुराने रेट की दवाइयां वापस कंपनियों को भेज रहे हैं केमिस्ट एसोसिएशन दून महानगर के अध्यक्ष नवीन खुराना ने बताया कि चीन से कच्चे माल की आपूर्ति के बाद अब दवाओं का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है इससे दाम भी घट गए हैं
एसोसिएशन के सचिव अरविंद दयाल ने बताया कि कई दवाओं के दाम सरकार के नियंत्रण में लेने से भी दवा सस्ती हुई है ड्रग कंट्रोलर ताज मानसिंह जो ने बताया कि एनपीपीए द्वारा नियमित प्रयोग होने वाली दवाओं के दाम तय करने से दवाओं की कीमतें कम हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button