उत्तराखंड : गहरे गड्ढे में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत
उधमसिंह नगर: उधमसिंहनगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। ईंट भट्टे के पास बने गहरे गड्ढे में खेल-खेल में पांच बच्चे नहाने चले गए। इस दौरान दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और डूबे किशोरों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत केलाखेड़ा के गांव भौवानगला निवासी 15 वर्षीय फैजान पुत्र नूर अहमद, 11 वर्षीय फरमान पुत्र इस्लाम नवी अपने साथी बिलाल, अलफैज और साहिल के साथ गांव के ही एक ईट भट्टा में बने पानी के गड्ढे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान फैजान तथा फरमान गहरे पानी की ओर चले गये जिस कारण वह दोनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने गड्ढे से फैजान और फरमान को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि गांव भव्वानगला स्थित एक ईंट भट्ठे में तालाब नुमा गड्ढा बना है। फिलहाल ईंट भट्ठा बंद है। इस मामले में श्रम विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा।