उत्तराखंड: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत ,मचा कोहराम
हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नानतिन इंडस्ट्रीज हल्दूचौड़ के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार को पसुबह 6 बजे के आसपास लगभग 26 वर्षीय युवक का शव लोगों ने देखा। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार युवक की पहचान राजू जोशी पुत्र तारादत्त जोशी निवासी गोपीपुरम हल्दूचौड़ जिला नैनीताल के रूप में हुई। हादसा कैसे हुआ इसकी गहनता के साथ जांच की जा रही है