उत्तराखंड

उत्तरकाशी एवलांच: आज सात शव पहुंचे उत्तरकाशी, हुई शिनाख्त

उत्तरकाशी: द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) चोटी पर हुए हिमस्खलन (एवलांच) की चपेट में आकर लापता तीन पर्वतारोहियों की तलाश में चलाए जा रहे खोज अभियान में मौसम बाधा डाल रहा है। द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से सात शवों को हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया है। यहां से इन शवों को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्‍तरकाशी भेजा गया है। शनिवार को बेस कैंप से उत्तरकाशी लाए गए सात शवों की शिनाख्त हो गई है।

इनके नाम इस प्रकार हैं…

सिद्धार्थ खंडूड़ी निवासी नेशविला रोड देहरादून उत्तराखंड

राहुल पंवार पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी निम उत्तरकाशी

शुभम सांगरी निवासी नियर लाल कोठी तल्ला कृष्णपुर नैनीताल उत्तराखंड

टिक्लू जायरवा, निवासी अपर लूमपरिंग नियर बुद्ध मंदिर शिलांग मेघालय

नितीश, निवासी ग्राम मटिंडू, सोनीपत हरियाणा

दीपशिखा हजारिका, निवासी रूपनगर गुवाहाटी असम

रवि कुमार निर्मल, दूबेपुर सकरदहा, थाना बाघराय प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button