पौड़ी: उत्तराखंड में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पौड़ी जनपद में सर्राफ धर्मशाला के पीछे नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की नजर शिशु पर गई, शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल जांच के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नवजात शिशु के शव को देखकर अनुमान लगाया है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन की रही होगी। बच्चे को यहां कौन फेंक गया और इसके माता पिता कौन है ये जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि कुत्ते ही शव को नदी से घसीटकर यहां लाए हों। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस मामले पर श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। नवजात की उम्र सात से आठ दिन लग रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।