टनकपुर: उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण अब तक कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं। जिसके कारण जरूरी कार्यों से जा रहे लोग भी बीच में फंस गए वहीं मलबे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं नायकगोठ से पिथौरागढ़ गई एक बारात तीन दिन बाद भी दुल्हन के घर पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाई। दरअसल पूर्णागिरि मार्ग स्थित नायकगोठ गांव के मुकेश बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर की शादी 18 अक्टूबर को पिथौरागढ़ सिल्थाम बस स्टेशन के पास गोरखा कॉलोनी निवासी काजल के साथ होनी थी।
प्रशासन द्वारा 18 अक्टूबर को मौसम अलर्ट जारी किए जाने के बाद मुकेश बारात को टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच से न ले जाकर हल्द्वानी भीमताल होते हुए पिथौरागढ़ को गए। चार वाहनों में करीब 25 लोग है। बारिश के बीच वह जैसे तैसे भीमताल तक पहुंच गए। जहां आगे के मार्ग बंद होने से वह बीच में फंस गए।
रात्रि में फंसने पर उन्होंने भीमताल स्थित एक होटल में रुक गए। वहां भी बारिश के चलते होटल में मलबा आ गया। उप प्रधान राहुल ने बताया कि मंगलवार शाम तक उनसे बात हुई लेकिन बुधवार को उनसे संपर्क भी नहीं हो पाया। पिथौरागढ़ भी वह लोग नहीं पहुंचे। यह लोग अभी भी भीमताल में फंसे हुए हैं। दुल्हन पक्ष के लोग तीन दिन से बारात का इंतजार कर रहे हैं। बारात के लिए किए गए इंतजार भी बारिश में बेकार हो गए।