देहरादून: लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के मामलो को देखते हुए पुलिस सख्त दिखाई दे रही है। वहीं उत्तराखंड STF और पुलिस ने देहरादून में देर रात साइबर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा है। मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह गैंग ऑनलाइन फ़र्ज़ी एन्टी वायरस बेचने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे। ये फ्रॉड करने के लिए सॉफ्टवेयर्स इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि गूगल की सिक्योरिटी को भी बाईपास कर डार्क वेब से खरीदे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते थे।उनके पास से आठ लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाईटेक टूल्स बरामद किए गए हैं।
ये लोग हर महीने 10 से 15 लाख तक की ठगी कर लेते थे।एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।मास्टरमाइंड के पास बीएफडब्ल्यू कार, लैंड क्रूजर, इंनोवा, टोयोटा कोरोला जैसी महंगी कारें मिली हैं।