रुद्रपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास एक होटल से शहर के छह रईसजादों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 120000 की नकदी भी बरामद की गई है। अभी इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
एसओजी टीम जल्द ही इन सभी के नाम सार्वजनिक करेगी। वैसे अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का स्वामी, भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टर समेत छह लोग शामिल हैं। जल्द ही पुलिस इन नामों का खुलासा करेगी।