बागेश्वर: बागेश्वर से दुखद खबर सामने आई है। यहां पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडलसेरा पीपीलचौक निवासी 57 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद मंगलवार को अपनी स्कूटी से मिहिनिया गांव की तरफ मछली मारने के लिए थुनई के पास नदी में जा रहा था। अचानक थुणाई के समीप पहाडी से अचानक भारी भूस्खलन हो गया। वह स्कूटी समेत मलबे में दब गया।
उसकी स्कूटी सड़क में आए मलबे में फंस गई। जिससे निकालते समय अचानक पहाड़ी से आए मलबे एवं बोल्डर की चपेट में आकर वह वही पर दब गया। सूचना मिलते ही फायर एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके पश्चात शव को मलवे से बाहर निकाला गया। वही तुरंत उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मृतक तहसील में मीट की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया।