Uncategorized

उत्तराखंड: अगले 10 दिन के लिए रानीबाग-भीमताल मार्ग बंद, अब इस रुट से होगा जाना

हल्द्वानी: रानीबाग-भीमताल सड़क मार्ग पर रानीबाग में पुल का कार्य के चलते 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा । पुल बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए बाया ज्योलिकोट होते हुए पहाड़ों को यातायात डायवर्ट किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने तक ज्योलीकोट-भवाली को मार्ग को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। कार्य पूरा होने के बाद पुल को फिर से खोल दिया जाएगा।

बता दें कि अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोनिवि विभाग के अधिकारी और कार्मिक निर्धारित परिधान में मौजूद रहते हुए वाहन चालको का मार्ग निर्देशन भी करें। वहीं निर्देश यह भी दिया गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए काम किया जाये। मार्ग में दिशा सूचक व रेडियमयुक्त नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक रानीबाग, भवाली, खुटानी एवं अन्य यथा जरूरी इलाकों पर स्थापित किये जायें। मार्ग में कार्य करते समय सभी सुरक्षा मानको का पालन किया जाये और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button