उत्तराखंडक्राइमखबरे

उत्तराखंड: चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

टिहरी : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस ने शराब का जखीरा बरामद किया है। चुनाव के मद्देनजर टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे शराब तस्करों पर भी लगाम कसी जा रही है। इसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है। नरेंद्रनगर पुलिस और एसओजी ने बीती देर रात भारी मात्रा में शराब की पेटियां जब्त की है।

आपको बता दें कि बीती रात नरेंद्रनगर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन (UK14CA-2139) को आगराखाल के पास रोक कर चेक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई। पुलिस टीम ने वाहन के चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखे जाने की बात कही।

पुलिस टीम ने अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई। आपको जैसे जानकारी है कि 8 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button