उत्तराखंड: यहां खेत में पंहुचा तेंदुआ, एक व्यक्ति पर किया हमला… तलाश में जुटी टीम
हल्द्वानी: हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। फतेहपुर रेंज में तीन महीने में छह लोग वन्यजीवों के हमले में मारे जा चुके हैं। वन विभाग ने बाघ को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश भी दे दिए हैं। बाघ का पता लगाने के लिए कैमरा ट्रैप और डब्ल्यूआईआई की टीम की मदद ली गई है लेकिन सफलता नहीं मिली है।
वहीं, सोमवार सुबह रामपुर रोड स्थित आनंदपुर ग्राम पंचायत के हरिपुर कुंवर सिंह गांव में गुलदार की दस्तक से लोग डर गए। जंगल से आया गुलदार गेहूं के खेतों में पहुंच गया। जिसके बाद गांव के किसी युवक ने खेतों के ऊपर से ड्रोन कैमरा उढ़ाया। ड्रोन वीडियो में वह स्पष्ट तौर पर चलता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह एक व्यक्ति पर झपटा भी। गनीमत रह कि हाथ के अलावा कहीं अन्य जगहों पर चोट नहीं आई।
वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मौके पर गहमा-गहमी मची हुई है। जेसीबी भी बुलाई गई है। जेसीबी पर तेंदुएं को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए डॉक्टर बैठे हुए हैं। अलग-अलग डिवीजनों का स्टाफ, वन्यजीव चिकित्सक, भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम से लेकर अन्य विशेषज्ञ भी जंगल में बाघ की तलाश में जुटे हैं। लेकिन अभी तक आदमखोर बाघ ढेर नहीं किया जा सका। चंडीगढ़ से पहुंचे शिकारी आशीष दास भी आज से अभियान में शामिल हो जाएंगे।