DehradunHaridwarआपदाउत्तराखंडखबरेटेकदेशलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

उत्तराखंड में रिलैक्सो फुटवियर कर रहा विद्यालयों का जीर्णोद्धार का कार्य हरिद्वार बाढ़ ग्रस्त विद्यालयों के बच्चों के लिए यह है उनकी बड़ी योजना

देहरादून

 

रिलैक्सो संवारेगा 27 राजकीय विद्यालय
ज्ञातव्य हो की, परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना जो कि रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड का एक CSR का कार्यक्रम है जिसके तहत हरिद्वार जिलें में वर्ष 2018 से कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में 77 राजकीय विद्यालयों (विकासखंड – खानपुर के 61 एवं लक्सर 16 विद्यालय) को उन्नत बनाने एवं सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले जिससे उनका भविष्य सुदृण हो सके, के उद्देश्य से लिया गया है।
दिनांक 19-08-2023 को रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी  सुशिल बत्रा , एवं सी• ए• आर• प्रमुख  गंभीर अग्रवाल ने उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  से भेंट कर उन्हें रिलैक्सो की इस परियोजना के बारे में अवगत कराया।
सुशील बत्रा ने  मुख्यमंत्री  को जानकारी दी की इस परियोजना के अंतगत अभी तक 42 विद्यालयों के भवन एवं परिसर के जीर्णोद्धार का कार्य – जिसके अंतर्गत विद्यालयों में उनकी आवशयकता के अनुसार नए मुख्यद्वार, बाऊंडरीवाल, शौचालयों, स्टेज, ध्वजारोहण स्थल, ड्रिंकिंग वाटर स्टेशन आदि कार्य किये जा चुके हैं। इसके अलावा सभी हितधारकों जैसे- शिक्षक, बच्चे, अभिभावक, एस• एम• सी• सदस्य एवं समुदाय के साथ भी प्रशिक्षण, जागरूकता सत्र, आदि कार्य किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री  ने रिलैक्सो की परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के सामान अवसर उपलब्ध कराने की पहल बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने रिलैक्सो द्वारा विकासखंड लक्सर के 27 और राजकीय विद्यालयों को इसमें शामिल किये जाने की योजना का स्वागत करते हुए सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
गंभीर अग्रवाल ने बताया की परियोजना के माध्यम से समुदाय को जोड़ने का जो प्रयास किया गया है उसके सुखद परिणाम प्राप्त हो रहे है जिसके सफल उदहारण – शासकीय विद्यालयों में बच्चों की बढ़ती संख्या, रुचि एवं प्राथमिक विद्यालय करणपुर विकासखंड खानपुर, में जमा होने वाले गंदे पानी की समस्या के समाधान हैं ! उक्त विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवं शीघ्र ही पुनः इस परिसर में कक्षाओं का संचालन शिक्षा विभाग के सहयोग से संभव हो पायेगा।
रिलेक्सो ने बाढ़ के कारण अभिभावकों पर बच्चो की पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए इन 77 विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 7600 विद्यार्थियों को 57000 नोट बुक, एवं पेंसिल किट, ड्राइंग बुक, कलर देने की योजना बनाई है।
अंत में उन्होंने  मुख्यमंत्री  का सहृदय आभार प्रगट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button