रुड़की: रुड़की के कुमराड़ा गांव में मंगलवार को फायरिंग की घटना की सनसनी फैल गई। आपसी विवाद को लेकर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने भट्टे के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे भट्टे के स्वामी अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर पर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। जांच में सामने आया कि उसके पिता की जमीन पर अजय ने भट्टा लगा रखा था।
उस भट्टे को अजय मलिक को 16 साल की लीज पर दिया गया था। आरोपी के बेटे भट्टे को वापस लेना चाहते थे। इसी विवाद में अजय के भट्टा वापस देने से मना करने पर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। चार गोली लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भट्टा स्वामी की हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।