उत्तराखंड
उत्तराखंड: मासूम बच्ची की भीषण हादसे में मौत, परिवार में कोहराम


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 9 साल की बच्ची को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां मोहल्ला गुलरघट्टी में मोहम्मद सिकंदर की 9 साल की बेटी अनम मंगलवार को ईद के मौके पर अपनी सहेलियों के साथ घूमने के लिए बैराज की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के समीप सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनम छिटक कर सड़क पर जा गिरी। खून से लथपथ बच्ची को लोग संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक अनम की मौत हो चुकी थी।
हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।