उत्तराखंड: अगर 31 मार्च तक ये काम नहीं किया तो बढ़ेंगी मुश्किलें
देहरादून: मार्च का महीने कई मायनों में लोगों के लिए अहम होता है। 31 मार्च वित्तीय मामलों के लिहाज से आखिरी तारीख होती है। इस अंतिम तिथि के बाद नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाता है। ऐसे में लोगों को आयकर रिटर्न से लेकर अन्य जरूरी कामों को निपटाने का 31 मार्च आखिरी मौका होता है।
अगर आपने भी अब तक अपने जरूरी काम नहीं किए हैं, तो जल्द निपटा लें। 31 मार्च तक आयकर से जुड़े दो महत्वपूर्ण काम करा लें। वरना परेशानी उठानी पड़ सकती है। पैन नंबर को आधार से जोड़ने और पेनाल्टी के साथ आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। पैन को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है।
हालांकि, सीबीडीटी आधार और पैन जोड़ने की समय सीमा लगातार बढ़ाती जा रही है, लेकिन इस बार अभी तक तिथि बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है। पैन आधार से लिंक न कराने पर आने वाले दिनों में दिक्कत हो सकती है। इससे इनकम टैक्स फाइल करने समेत कई कामों में दिक्कत आ सकती है। वित्त वर्ष 2020-21 और एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो भी आपके पास मौका है। 31 मार्च तक पेनल्टी के साथ रिटर्न भर सकते हैं।