अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोडा जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां सोमेश्वर में बुधवार देर रात एक मकान भरभराकर जमीदोंज हो गया। हादसे में एक महिला की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है। जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्यों को रे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमेश्वर तहसील के सुतोली गांव का है। प्रकाश राम अपने परिवार के साथ सोया था। रात 11 बजे अचानक मकान भरभराकर गिर गया, जिससें चीख पुकार मच गयी, घर के सभी सदस्य मलबे में दब गये , चीख पुकार सुनकर गांव के लोग वहा एकत्रित हुए और सभी को वहां से बाहर निकालने की कोशिश की।
हादसे में प्रकाश राम की माता पुष्पा देवी (65), प्रकाश राम की पुत्री आयशा आर्या (5) पुत्र रवि आर्या (3) और पुत्री महक आर्या (1) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रकाश राम (31) को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिये रिफर कर दिया गया।