देहरादून: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। गृहमंत्री इस दौरान राज्य में आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे और इसके बाद केन्द्र सरकार मदद का एक्शन प्लान बनाएगी। अहमदाबाद से चलकर अमित शाह मध्य रात्रि जौलीग्रांट पहुंच रहे हैं जिसके बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को हवाई सर्वे के बाद गृहमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में सीएम व अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा- मिनट टू मिनट प्रोग्राम
बुधवार रात्रि 11:40 बजे अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
रात्रि 11:45 बजे गृहमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे।
मध्यरात्रि 12:15 बजे अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
गुरुवार सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री शाह राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
सुबह 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 तक गृहमंत्री शाह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे अमित शाह
11:45 से 12:45 बजे तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे। बैठक में सीएम धामी समेत आलाधिकारी रहेंगे मौजूद।
1:00 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।