रामनगर: पर्वतीय इलाकों में सुबह हुई तेज वर्षा से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। इससे सल्ट की ओर जा रही कार तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार चार अध्यापक- अध्यापिकाएं बचा ली गई। इस दौरान दोनों ओर वाहनो की आधे किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी रही। पानी का बहाव कम हुआ तो बुलडोजर से सड़क पर जमा मलबा हटाया गया।
आपको बता दें कि रामनगर-बुवाखाल हाईवे पर धनगढ़ी में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से चल रहा है। लेटलतीफी के कारण पुल का निर्माण अभी 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाया है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रामनगर में इस तरह के कई नाले व रपटे हैं जहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है। बारिश आते ही जल्द करने का आश्वासन दिया जाता है। उसके बाद पूरे साल मामले पर चुप्पी साध ली जाती है।