उत्तराखंड : शराब के नशे में शर्ट उतारकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, देखें VIDEO
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दूरस्थ थलीसैंण ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ में तैनात प्रधानाध्यापक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल में पढ़ाने पहुंचे थे । जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने नशेड़ी गुरुजी को तत्काल हटाने की मांग की और आज जिला शिक्षा अधिकारी ने नशे में धुत गुरुजी के निलंबन के साथ ही उनको आरोपपत्र भी थमा दिया।
आपको बता दें पौड़ी जिले के थलीसैंण का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शिक्षक बच्चों को शराब के नशे में धुत्त होकर अंग्रेजी पढ़ा रहा है। इतना ही नहीं शिक्षक ने शर्ट भी नहीं पहनी है। सवाल यह है कि जो टीचर खुद ही शराब पीकर धुत्त है। वो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे और उनको क्या शिक्षा देंगे।
मामला थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ का है। स्कूल का प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार स्कूल टाइम में शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा। जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य 2008 से इस स्कूल में नियुक्त है। आलम यह है कि शराबी शिक्षक से परेशान लोगों ने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है। लेकिन, कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो मजबूरी में वहीं पढ़ रहे हैं।