उत्तराखंड: एक और बच्चे को गुलदार ने बनाया शिकार, परिजनों में कोहराम
टिहरी: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।अब टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की रात गुलदार ने 12 साल के एक किशोर को निवाला बना लिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम मयकोट निवासी 12 साल का अरनव पुत्र रणवीर चंद अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर गया था। देर शाम वो दोस्तों के साथ खेलकर वापस अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में उसपर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार अरनव को घसीटता हुए अंदर जंगल में ले गया। जब शाम तक अरनव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की।
अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च ऑप्रेशन के बाद रात दो बजे मृतक बालक का शव घर से एक किमी दूर जंगल में झाड़ियों से बरामद किया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है ।