उत्तराखंड

उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन यहां लगेगा रोजगार मेला

अल्मोड़ा: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्यूस कार्प लिमिटेड, रूद्रपुर द्वारा आगामी 17 नवम्बर को मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से विकासखण्ड कार्यालय, ताड़ीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 (20 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास/आई0टी0आई0/डिप्लोमा है। इसी प्रकार टैक्नीकल एसोसिएट के 50 (40 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता बी.टैक (इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रानिक और कम्प्यूटर साइंस) 2020, 2021 एवं 2022 बैच है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 17 नवम्बर को सुबह 11 बजे विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति, बायोडाटा, एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।

सहायक सेवायोजन अधिकारी धर्मशक्तू ने बताया कि रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button