पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां पुलिस लाइन में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी का कोरोना से शुक्रवार को निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक बागेश्वर जनपद की बैजनाथ की रहने वाली थी । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में जीडी कार्यालय में तैनात नागरिक पुलिस कमला पत्नी अशोक कोहली, की बीते 18 जनवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आयी थी।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने कर्मी को पुलिस लाइन स्थित आवास में ही होम आइसोलेट किया। शुक्रवार को अचानक अधिक ख़राब होने पर उन्हें 108 सेवा से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला आरक्षी को मृत घोषित कर दिया।बाद में रामेश्वर घाट के समीप कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन की देखरेख में महिला पुलिस कर्मी का अंतिम संस्कार हुआ।
वह अपने पति अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में तैनात कांस्टेबल अशोक कोहली तथा दो छोटे बच्चों के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहती थीं।मृतक महिला का पति भी पुलिस में भी कार्यरत बताया जा रहा है।