हल्द्वानी : उत्तराखंड के चुनाव परिणामों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पहले राउंड की आउंटिंग के बाद से जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हुई है। लेकिन, जैसे-जैसे ईवीएम से गिनती शुरू होगी। उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
लालकुआं विधानसभा पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से 2713 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी 900 वोटों से पीछे चल रही हैं। दूसरी और यशपाल आर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी लगातार पीछे चल रहे हैं।