खबरेखेलदेश

Tokyo Olympics : पहलवान रवि दहिया ने देश को दिलाया दूसरा सिल्वर,भारत की झोली में 5वां पदक

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्हें रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान जवुर यूगेव ने गोल्ड मेडल के मैच में 7-4 से हराया। रवि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे पहलवान हैं।

दहिया ने बुधवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। बता दें कि दहिया पर पूरे देश की निगाहें टिकीं हैं। वहीं, जवुर ने सेमीफाइनल में इरान के रेजा अत्री को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जवुर साल 2018 और 2019 विश्व चौंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं।

बता दें कि रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान होंगे। रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं। बता दें कि रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button