हरिद्वार: हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर नकदी लूट ली।लहूलुहान हालत में व्यापारी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा व्यापारी को जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। जिले भर की पुलिस ने गुरुवार तड़के तक बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की।
पुलिस के मुताबिक, व्यापारी रावली महदूद की चौहान मार्किट से अपना मनी ट्रांसफर आफिस और कपड़ों का शोरूम बंद कर घर लौट रहा था। इंद्रलोक कालोनी में दो अलग-अलग बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने व्यापारी से नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने व्यापारी को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए।
सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सदर विशाखा भड़ाने और सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाने के बाद बदमाशों की तलाश में जिले भर में कांबिंग की गई। पता चला कि व्यापारी सवाज पाल मूल रूप से ग्राम सिताबपुरी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और सिडकुल क्षेत्र की इंद्रलोक इंद्रलोक कालोनी में रहता है। बैग में कितनी नकदी थी, व्यापारी के होश में आने पर है यह पता चल पाएगा।