देहरादून: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं ।
इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएं
भारतीय डाक में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।
अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे।
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस (Application Fees) के तौर पर जमा करने होंगे. वही sc-st पीएच और महिला उम्मीदवारों को कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं