देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में एक लाख 48 हजार 350 छात्र और इंटरमीडिएट में एक लाख 22 हजार 198 छात्र पंजीकृत थे। रिजल्ट जानने के लिए छात्र-छात्राएं इन वेबसाइट पर जा सकते है- www.ubse.uk.gov.in औरhttp://uarisult.nic.in
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा 2021 में 1,47,725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 1,46,386 उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा।
23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
45589 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में 1,21,705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 1,21,171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा।
20955 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।
63901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
33571 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।