देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूके बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है. 12वीं में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक हैं. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है.
बता दें कि इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2,42,955 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,29,785 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और बाकी 1 लाख कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे थे.
इन वेबसाइट्स से देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बाहरवीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर 10th Result Link और 12th Result Link दिया होगा. आपको जिसका रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक करें.
इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.