देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है। इस सत्र में धामी सरकार का पहला बजट आएगा। शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। ये बजट अगस्त से मार्च 2023 तक के लिए होगा। आपको बता दें कि सरकार पहले ही जुलाई तक के लिए 21 हजार करोड़ के लेखानुदान के जरिए बजट का इंतजाम कर लिया था।
धामी सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। सरकार की कोशिश इस बजट के जरिए राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने की कोशिश करेगी। बजट में महिलाओं और कर्मचारियों को लेकर कोई ब़डा ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही धामी विजन की भी झलक मिलेगी।
सरकार अपने बजट में लोगों के दिए सुझावों को भी शामिल करेगी। गौरतलब है कि सरकार ने बजट पूर्व कई कार्यक्रम आयोजित किए थे जिसमें लोगों से बजट के बारे में सुझाव लिया गया था।
वहीं विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी अपनी तैयारी पूरी रखी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि राज्य की आम जनता की आवाज को सदन में उठाया जाएगा। महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा जाएगा।