उत्तराखंड विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गया है। इसके साथ ही राज्य के आम बजट पर भी मुहर भी लग गई है। विधानसभा ने आम बजट को पास कर दिया है। विभागवार बजट पर विधानसभा ने मुहर लगाई है।
इसके साथ ही उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश ओर भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022, उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण ओर अग्नि सुरक्षा संसोधन विधेयक 2022 हुआ पास और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता ओर अनुज्ञापन संशोधन विधेयक 2022 पर भी मुहर लगी है। विधानसभा सत्र के दौरान 22 घंटे 43 मिनट सदन की कार्रवाई हुई है। सदन की कार्यवाहीसदन में कैग की रिपोर्ट भी रखी गई है।
विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश में बिजली संकट का मुद्दा भी गहराया। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि प्रदेश में भारी बिजली संकट है। अघोषित कटौती है। जल विद्युत परियोजनाएं लंबित हैं। सरकार महंगी बिजली खरीद रही है, लेकिन सरकार जल विद्युत परियोजनाओं को बजट देने को तैयार नहीं।सरकार सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट के लिए लोगों को जमीन उपलब्ध कराए। वहीं सुमित ह्रदयेश ने कहा कि बंजर जमीनों पर सरकार सौर ऊर्जा पार्क विकसित कराए।