उत्तराखंड: एक और आतंकी हुआ गिरफ्तार, दारुल उलूम में कर रहा था पढ़ाई
रुड़की: उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए झबरेड़ा क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी आतंकी हारिस को गिरफ्तार किया है। आतंकी हारिस के स्वजन से स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने पूछताछ की। करीब सात साल से वह देवबंद के दारुल उलूम मदरसे में अपने दो भाइयों के साथ पढ़ाई कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी एटीएस ने रुड़की निवासी एक और आतंकी मदस्सिर को गिरफ्तार किया था।
उप्र एटीएस की टीम ने सहारनपुर क्षेत्र के जहीरपुर गांव निवासी आस मोहम्मद और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर गांव निवासी हारिस को गिरफ्तार किया था। एटीएस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई थी। बताया गया कि इनके एक आतंकी संगठन जमात-उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबंध थे। इनकी फोन पर कई बार बातचीत भी हुई थी। कुछ दिन पहले उप्र एटीएस की टीम ने इसी संगठन से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद आस मोहम्मद और हारिस के नाम सामने आए थे।
खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर पूछताछ की
इनके पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को झबरेड़ा थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने हारिस के घर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ की। इसके अलावा उसके संपर्क में रहने वाले युवकों से भी जानकारी ली। झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि हारिस के पिता मुफ्ती वसीम सहारनपुर क्षेत्र के एक मदरसे में मुफ्ती थे। कई साल से हारिस उनके साथ ही रहता था।