हल्द्वानी: आत्महत्या के मामलों की संख्या शहर में लगातार बढ़ते जा रही है। एक बार खुदकुशी के प्रयास का एक मामला सामने आया है। खुदकुशी के इरादे से युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया। गनीमत रही कि गेटमैन ने आखिरी पलों में उसे पीछे खींच लिया। मगर फिर भी युवक के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आने से कट गए।
मामला हल्द्वानी रेलवे यार्ड का है। यहां सोमवार सुबह जज फॉर्म निवासी 34 वर्षीय विकास जोशी आ पहुंचा। थोड़े देर में लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05043 आने वाली थी। आत्महत्या के इरादे से आया युवक ट्रेन को आता देख ट्रैक पर जाकर लेट गया।
अच्छा ये रहा कि गेटमैन वे स्थिति को भांप लिया। जिसके बाद उसने फौरन दौड़ कर युवक को बचाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार गेटमैन ने हाथ पकड़ कर युवक को खींचा जिससे उसकी जान बच गई मगर ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर घुटनों के नीचे से कट गए।