उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड: 58 डॉक्टरों के तबादले, बदले कई जिलों के CMO

देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार को 58 डॉक्टरों को इधर से उधर किया गया। बता दें कि इस तबादले के अंतर्गत कई जिलों सीएमओ भी इधर से उधर किए गए हैं। साथ ही टीबी अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।चिकित्सा स्वासथ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।।

एसीएमओ पौड़ी डॉ. कुमार खगेंद्र को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार बनाया गया। इसी के साथ थलीसैंण सीएचसी से डॉ. नमिता को ज्वालापुर सीएचसी भेजा। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता बमोला को प्रेमनगर से बेस अस्पताल कोटद्वार, सीएचसी खिर्सू के डॉ. यू वी भानुप्रिया को चमोली, सीएचसी ब्रहमखाल उत्तरकाशी में तैनात डॉ. आस्था राठौर को सीएचसी बरौंथा देहरादून, रायपुर सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी कुड़ियाल को प्रभारी सीएमओ चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

पिथौरागढ़ के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत को सर्जन, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है। चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी खंडुरी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय के पद पर, गोपेश्वर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिबाला वासन को गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून में, कोरोनेशन अस्पताल की डॉ. रीता भंडारी को पीएचसी बालावाला में भेजा गया है। दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस रावत को सीएचसी रायपुर में चिकित्सा अधीक्षक, नगर पालिका मसूरी के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग।

संयुक्त निदेशक डॉ. एचसीएस मर्तोलिया को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के पद पर, कर्णप्रयाग के चिकित्साधिकारी डॉ. अमित केसरवानी को टीबी चिकित्सालय नरेंद्रनगर टिहरी, गोपेश्वर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा ठाकुर को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, नगर निगम देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी को स्वास्थ्य महानिदेशालय, कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय के डॉ. संजीव कुमार सिंह को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में स्थानांतरित किया गया है।

काशीपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. कमलजीत सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सीएचसी सहसपुर की चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता सयाना परमार को सीएचसी रायपुर, पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा को रेडियोलॉजिस्ट, जिला कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भेजा गया है।

सीएमओ हरिद्वार डॉ. एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में भेजा गया है। नैनीताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय नैथानी को ऋषिकेश, मसूरी के डॉ. प्रदीप राणा को नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीएचसी गैरसैंण के डॉ. राहिल अनवर को नैनीताल जिला अस्पताल में ईएमओ, चमोली के सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को प्रभारी सीएमओ चंपावत का पद सौंपा गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार को प्रभारी सीएमओ पौड़ी बनाया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. डीके चग्रपाणि को संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी भेजा गया है। नैनीताल जिला अस्पताल से स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू रावत को सीएचसी रायपुर, रुड़की के डॉ. अनिल को नगर स्वास्थ्य अधिकारी रुड़की के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गीतिका जोशी को नरेंद्रनगर से रेडियोलॉजिस्ट सीएचसी रायपुर लाया गया है। कोटद्वार के डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, कोटद्वार की ही डॉ. नम्रता त्रिपाठी को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, चमोली में तैनात डॉ. हिमांशु मिश्रा को महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, हरिद्वार के डॉ. अजय कुमार को स्वास्थ्य महानिदेशालय, दुगड्डा पीएचसी से डॉ. नाजिम अली को हरिद्वार का सीएमओ बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button