हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नए साल में एक हैरत भरी चोरी की वारदात सामने आई है। दरअसल हल्द्वानी पुलिस ने धनिया और जीरे के गोदाम में चोरी का खुलासा किया है। इस चोरी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार बरामद किए गए चोरी के माल की कीमत करीब दो लाख रुपए है।
बीते दि मण्डी बाईपास रोड़ पर वाहन टैम्पो UK04TB- 1741 को रोक कर चैक किया गया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 12 कट्टे साबुत जीरा बरामद किया गया। जिसके संबंध में चालक गगन पुत्र रामविलास राज निवासी हल्द्वानी नैनीताल से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने माफी मांगते हुए बताया कि वह पिछले 05 वर्षो से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा है ।
बीते दिन दुकान का ताला तोड़कर दुकान से जीरा,धनिया एवं इलायची के कट्टे चोरी किये थे मैने उक्त चोरी का माल अपने टैम्पो से अपने दोस्त अब्दुल रहमान उर्फ राजा पुत्र रफीक राजा निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर रख दिया था तथा तीसरे चक्कर में 12 कट्टे जीरा लेकर मण्डी में बेचने जा रहा था ।अभियुक्त की निशानदेही पर मय पुलिस टीम के अभियुक्त अब्दुल रहमान के घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से चोरी का शेष माल 20 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनिया व 06 पैकेट हरी इलाचयी बरामद किया गया ।