

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को प्रदेश के जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं 12 अक्टूबर को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।