Chamoliलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई से दो कैडेटगणतंत्र दिवस शिविर (आर.डी.सी. कैंप) में करेंगे प्रतिभाग

प्रकाश चंद्र डिमरी / कर्णप्रयाग :

 

डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई से दो कैडेट निकिता खण्डूड़ी, बी.एस-सी तृतीय वर्ष एवं कैडेट याशी, बी०एस-सी तृतीय सेमेस्टर, जनवरी 2024 में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर (आर.डी.सी. कैंप) में प्रतिभाग करेगी।
उल्लेखनीय है कि आर.डी.सी.कैंप एनसीसी का सबसे बड़ा शिविर माना जाता है, जिसमें कैडेट्स उनकी योग्यता के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर चयन किया जाता है।
पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय के एन. सी.सी. कैडेट्स गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग करते आ रहे हैं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. के. एल तलवाड़ ने दोनों एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी प्रभारी ले.(डा.) वाई.सी. नैनवाल को शुभकामनाएं दी और अन्य कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिन कैडेटों का चयन इस बार नहीं हो पाया है वह अपनी मेहनत के बल पर अगले वर्ष हेतु प्रयासरत रहें।

 

जन आगाज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button