

देहरादून: UKSSSC की भर्ती परीक्षा में हुए घपले की एसटीएफ जांच उत्तराखंड सचिवालय तक आ पहुंची। एसटीएफ ने सचिवालय में लोक निर्माण और वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान और उसके नकलची चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ ने सचिवालय के अपर निजी सचिव गौरव चौहान और लीक पेपर हासिल कर उसके जरिए परीक्षा में 163 वीं रैंक पाने वाले जसपुर निवासी युवक तुषार चौहान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में तुषार की 163वीं रैंक आई थी।
पहले गिरफ्तार हुए कोर्ट के कर्मचारी और अन्य आरोपियों ने तुषार के बारे में बताया था। पता चला कि उसने रामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में पेपर हल किया था। इसके बाद उसने कई अभ्यर्थियों को यह पेपर मुहैया कराया था। इस काम में उसने भी लाखों रुपये लिए थे। पूछताछ में तुषार ने सचिवालय में तैनात अपने भाई गौरव चौहान का नाम भी लिया था।पता चला था कि गौरव ने अपने घर दो अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये में सौदा किया था। जब रिजल्ट आया तो इसमें से 24 लाख रुपये लिए भी गए।
बुधवार शाम सचिवालय के अपर निजी सचिव को बुलाकर एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बयान दर्ज करने के बाद पूछताछ में एसटीएफ के हाथ पुख्ता सबूत लगे 03 से 04 घंटे की पूठताछ के बाद आरोप स्वीकारने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक इस मामले में कुल 15 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।